Joke 1:
प्रेमी: तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करूं?
.
प्रेमिका: करना क्या है, पैसा फेंको, माथा टेको और चलते बनो।
Joke 2:
मास्टर अपना नंबर बताओ ..
लड़की - Sorry,
मेरा बॉयफ्रेंड है..
मास्टर - ओ बुआ
रोल नंबर
बताओ रोल नंबर..!!
Joke 3:
एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां
दो दिन में ही बिक गईं...!
.
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी...
.
किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'
और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे...!'
Joke 4:
हालांकि मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है...
.
लेकिन...
.
जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है...
.
मां एक नजर में बता देती है कि...
.
वो चुड़ैल है...!!!
Joke 5:
स्कूल – के पीछे नदी में,
प्रिसिपल – डूब रहा था. एक,
छात्र – ने ये देखा तो,
चिल्लाते हुवे स्कूल की
तरफ भागा ..
कल – छुट्टी है.. कल छुट्टी है..।
Joke 6:
संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर
बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना
दी, सारे होंठ जल गए।
You may also like
Live: बुलंदशहर स्याना हिंसा के 38 दोषियों को आज होगा सजा का ऐलान, जानिए हर अपडेट
भोपाल में आसाराम आश्रम की दीवार तोड़ने पहुंचा राजस्व विभाग, बच्चों ने रोक दी JCB, विरोध के बाद बैरंग लौटी टीम
Petrol Diesel Price: जाने आज 1 अगस्त को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के भाव
एनआईए क्यों कर रही प्राचीन भारतीय औषधि से जुड़ी जांच, समझें पूरा मामला
धर्मस्थला में आखिरकार मिली मानव हड्डियां, कई लाशें दफ्न होने का था दावा!